Breaking News

पति के जाने के बाद देवर का खेल, भाभी ने किया ऐसा कांड कि सब रह गए दंग

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो बच्चों की मां ने 20 साल की शादी को तोड़ दिया. पति को धोखा देकर वो 19 साल छोटे देवर संग भाग गई. साथ में घर से गहने और कैश भी ले गई. पति को जब पत्नी की इस करतूत का पता चला, वो सन्न रह गया. पति ने फिर थाने जाकर पुलिस को पूरी कहानी सुनाई. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों को पुलिस तलाश रही है. हैरानी की बात ये है कि इसके पहले भी भाभी अपने देवर के साथ भाग गई थी. मगर परिजनों के समझाने पर वो लौट आई थी. इस बार वो फिर से भाग गई तो पूरा परिवार शर्मसार हो गया.

घटना मनियारी थाना इलाके के एक गांव की है. पति ने बताया- हमारी शादी को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. हमारे दो बेटे भी हैं जो जवान हो चुके हैं. वो भी मां की हरकत से दुखी हैं. पति गरीबनाथ ने बताया- मैं दिन भर ऑटो चलाता हूं. इसी से घर का गुजारा होता है. मैं इतनी मेहनत सिर्फ इसलिए करता हूं ताकि मेरे परिवार को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस बीच बीवी घर पर अपने देवर को बुलाकर रंगरेलियां मनाती थी. प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि कुछ दिन पहले दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए. पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर में रखे कैश और जेवर भी लेकर भाग गई है. पति ने बताया कि उसका रिश्ते का भाई घर आता था तो कहता था कि भाभी को भगाकर ले जाएंगे. सब इसे मजाक समझकर हल्के अंदाज में लेते थे. क्योंकि देवर अपनी भाभी से 19 साल छोटा है. लेकिन, पति के पीठ पीछे वह प्रेम और अवैध संबंध की खिचड़ी पका रही थी इसका अंदाजा किसी को नहीं था.

पीड़ित ने बताया- मेरे एक बेटे की शादी की बात चल रही थी और इस बीच मेरी बीवी अपने देवर संग भाग गई. उसने तो देवर से लव मैरिज कर ली है. पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया कि पत्नी बहाने बनाकर मायके गई थी. वहीं से फरार हो गई. पहले भी दोनों भाग चुके थे. लेकिन परिजन और संबंधियों के समझाने पर वापस आ गई थी. इस बार घर से नकदी और गहने लेकर भागी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

औरंगाबाद सोन नदी ने छीनी सांसें – नाव हादसे में कई मौतें, 6 लापता

  बिहार के औरंगाबाद से एक घटना सामने आई है, जहां नवीनगर प्रखंड के बड़ेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *