नोएडा के बाद लखनऊ में भी कोरोना की एंट्री, पॉजिटिव मरीज ने बढ़ाई चिंता

 

लखनऊ: देशभर में कोरोना वायरस फिर से तेजी से बढ़ना लगा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग दूसरे राज्य से यात्रा करके लौटा था। सांस लेने में तकलीफ के कारण बुजुर्ग को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। पहला केस मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग 60 धार्मिक यात्रा करके उत्तराखंड से वापस लौटे थे। बीती 14 मई को सांस लेने में तकलीफ हुई।

परिजनों ने इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद डिस्चार्ज करने से पहले उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभान ने क्लोज कांट्रेक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। वहीं लखनऊ में पहला केस आने बाद विभाग अलर्ट हो गया है। जेएन 1 वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने, कोविड जांच बढ़ाने, और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ का कहना है किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें।

About NW-Editor

Check Also

लखनऊ में दिल दहला देने वाला मामला: ओला ड्राइवर और गर्लफ्रेंड ने कार में खाया जहर, मौत से पहले भेजी लोकेशन

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *