हाल ही में सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत अगर एक देश पर हमला होगा, तो दूसरे पर भी हमला माना जाएगा. यह सिर्फ डिफेंस तक सीमित नहीं है. इसमें सैन्य ट्रेनिंग, हथियार की सप्लाई, संयुक्त अभ्यास और तकनीकी सहयोग की संभावनाएँ भी शामिल हैं.
अब सऊदी इसी तरह की डील अमेरिका के साथ करने की कोशिश कर रहा है, ताकि खुद को सबसे मजबूत मुस्लिम देश के रूप में पेश कर सके. फाइनैंशियल टाइम्स के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने व्हाइट हाउस दौरे पर जा रहे हैं, और उम्मीद है कि इस दौरान डील फाइनल हो सकती है. फाइनैंशियल टाइम्स ने यह जानकारी कुछ सूत्रों के हवाले से दी है.