जुमे की नमाज के बाद बॉम्बे HC में बम धमाके की धमकी, कैंपस खाली कराए गए, तलाशी जारी

 

दिल्ली हाई कोर्ट को एक ईमेल के जरिए शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं, दिल्ली के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दोनों कोर्ट को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं और कोर्ट को खाली कराया है. ये ईमेल शुक्रवार सुबह मिला है. दिल्ली हाई कोर्ट को मिले ईमेल में साफतौर पर लिखा गया था कि “पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत” है और दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर देने की चेतावनी दी गई.

ईमेल में एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र

संदिग्ध मेल मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल साइबर सेल की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. ईमेल में दावा किया गया है कि एक शख्स ने पाकिस्तान की आईएसआई से संपर्क कर पटना में 1998 जैसे धमाकों को दोहराने की साजिश रची है. इसमें राजनीतिक नेताओं और आरएसएस को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. साथ ही एक मोबाइल नंबर और कथित आईईडी डिवाइस को लेकर भी जानकारी दी गई है.

ईमेल में क्या-क्या दी गई धमकी?

ईमेल में राजनीतिक दलों पर वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है. कहा गया, ‘मूल फंडा यह है कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां बीजेपी-आरएसएस से लड़ने के लिए पारिवारिक वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार को पनपने देने पर निर्भर हैं. जब उनके उत्तराधिकारियों (राहुल गांधी, उदयनिधि) को सत्ता से रोका जाता है, तो वे आरएसएस के खिलाफ लड़ने में रुचि खो देते हैं.’ इस मेल में एक फोन नंबर भी दिया गया है और एक व्यक्ति सत्यभामा सेंगोट्टायन का नाम भी दिया गया है. ईमेल में कहा, हम डॉ. एझिलन नागनाथन को डीएमके की कमान सौंपने का प्रस्ताव रखते हैं और इसी हफ्ते उदयनिधि स्टालिन के पुत्र इनबानिधि उदयनदिहि को तेजाब से जला दिया जाएगा. खुफिया एजेंसियों को इस बात की भनक तक नहीं लगेगी कि यह कोई अंदरूनी साजिश है. इस पवित्र शुक्रवार दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद दिल्ली हाई कोर्ट के जज चैंबर में विस्फोट होगा.’

About NW-Editor

Check Also

कुपवाड़ा में 12 घंटे की मुठभेड़: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *