संवाददाता: सैयद समीर हुसैन
मुंब्रा: – मुंब्रा शहर में बढ़ती पार्किंग और ट्रैफिक समस्याओं को लेकर ए आई एम आई एम नेता सैफ़ पठान ने अपनी टीम के साथ आज मुंब्रा ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की।बैठक में उन्होंने शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और नागरिकों को हो रही दिक़्क़तों पर चिंता जताते हुए कई अहम सुझाव दिए। फिलहाल आरटीओ मुंब्रा ने अस्थायी तौर पर सड़कों के दोनों ओर पार्किंग की अनुमति दी है, ताकि जनता को टोइंग और फाइन से राहत मिल सके। लेकिन आधिकारिक घोषणा और संकेतक बोर्ड न होने के कारण लोग अनजाने में गलत पार्किंग कर रहे हैं और जुर्माना भरने को मजबूर हो रहे हैं। सैफ़ पठान ने हाल ही में ठाणे महानगरपालिका आयुक्त, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, कलेक्टर और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर निम्नलिखित माँगें रखी हैं:मुंब्रा में जल्द से जल्द आधिकारिक पार्किंग ज़ोन घोषित किए जाएँ।सभी पार्किंग स्थलों पर स्पष्ट बोर्ड और संकेतक लगाए जाएँ।अनावश्यक टोइंग की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।ट्रैफिक नियंत्रण मज़बूत करने के लिए सोनाजी नगर (एमएम वैली रोड एंट्री), किस्मत कॉलोनी, शिमला पार्क वाई-जंक्शन और शिमला पार्क–सोनाजी नगर क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर नए सिग्नल और मिनी सर्कल लगाए जाएँ। सैफ़ पठान ने कहा, “अस्थायी राहत स्वागत योग्य है, लेकिन बिना आधिकारिक घोषणा और उचित ट्रैफिक व्यवस्था के मुंब्रा की जनता परेशानियाँ झेलती रहेगी। स्पष्ट पार्किंग ज़ोन और सही ट्रैफिक नियंत्रण ही अनुशासन लाने और लाखों नागरिकों की मुश्किलें कम करने का एकमात्र उपाय है।”पत्र में ज़ोर दिया गया है कि ये कदम न केवल जनता को तत्काल राहत देंगे, बल्कि मुंब्रा शहर में लंबे समय तक ट्रैफिक नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। सैफ पठान की इस कोशिश से बहुत जल्द मुंब्रा की ट्रैफिक समस्या और टोइंग से राहत मिलेगी।