केरल: कोझिकोड से कतर की राजधानी दोहा जा रहे एअर इंडिया के विमान में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को विमान में खराबी की जानकारी दी। इसके बाद विमान को वापस केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। फ्लाइट रडार24 के मुताबिक बोइंग बी738 मॉडल के विमान को सुबह 8.50 बजे टेकऑफ करना था। 9.17 बजे उड़ान भरने के बाद विमान को वापस लौटना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान को दो घंटे बाद 11.12 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या IX 375 में पायलटों और चालक दल सहित 188 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि विमान के केबिन एसी में कुछ तकनीकी समस्या थी। यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद केरल के कोझिकोड लौट आई। हमने प्राथमिकता के आधार पर एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की, देरी के दौरान मेहमानों को जलपान उपलब्ध कराया और उड़ान रवाना हो गई।
एअर इंडिया के कई विमानों में तमाम खामियों के कारण हाल के दिनों में कई उड़ानें बाधित हुई हैं। इसमें स्थानीय उड़ानों के साथ-साथ विदेशी उड़ानें भी शामिल है। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हांगकांग से दिल्ली पहुंचे एअर इंडिया के विमान में लैंडिंग के बाद आग लग गई थी। गनीमत ये रही कि इस हादसे से पहले ही सभी यात्री और क्रू विमान से उतर चुके थे। इससे पहले ही कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया। इसके बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया।
12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक इमारत से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। विमान में सवार 242 यात्रियों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया, इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल है। एएआईबी ने इस हादसे पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट 12 जुलाई को जारी की थी।