-दोनों ही टीमों ने दिखाया दम
बांदा। बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2025 के तत्वाधान में राइफल क्लब ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में 8 टीमों द्वारा खेले जा रहे 15 मैचों की श्रृंखला में आज
सेमीफाइन का पहला मुकाबला प्रातः 11:00 बजे छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स v/s बांदा दबंग के मध्य खेला गया जिसमें बांदा दबंग ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश दूसरा मुकाबला बुंदेलखंड एक्सप्रेस v/आल्हा योद्धा के मध्य खेला गया जिसमें आल्हा योद्धा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मुकाबला ग्रैंड फिनाले दोपहर 3:00 बजे तक खेला गया जिसमें बांदा दबंग को 10 प्वॉइंट हराकर आल्हा योद्धा ने फाइनल मैच का जीत दर्ज कर बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2025 का महा मुकाबला जीता। महा मुकाबले में सभी मुख्य अतिथियों ने सभी खलाड़ियों अतिथियों को ट्रॉफी,शाल, मोमेंटो, और माला पहनकर सम्मानित किया। इस बुंदेलखंड कबड्डी लीग के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वेद प्रकाश मौर्या मुख्य विकास अधिकारी बांदा,श्री राजेश कुमार वर्मा जी एडीएम न्यायिक , श्री अमिताभ यादव नमामि गंगे , ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अनूप दुबे, श्रीमती मालती बासु अध्यक्ष नगरपालिका, श्री शिव शरण कुशवाहा अध्यक्ष भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी,श्री राज कुमार राज, श्री चंद्रमौली भारद्वाज प्रबंधक डॉ पब्लिक स्कूल, रजत सेठ विधायक प्रतिनिधि, अंकित बसु नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ,आरिफ खान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बांदा, कबड्डी लीग के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी ,सचिव कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ,बाबा फरीद, लवी सिंह रमेश कुमार, करन सिंह पंकज,,विकल्प शर्मा,शाहिद अन्ना, जुगनू भाई आदि की उपस्थिति रहीl 8 टीमों के टीम ऑनर उदल लायंज के अंकित कुशवाहा, मलखान राइडर्स कमलेश कुशवाहा,बांदा दबंग्स विदित त्रिपाठी ,बुन्देलखंड एक्सप्रेस ताहिर खान उर्फ चिंटू ,पन्ना डायमंड्स आसिफ़ मजीद, छत्रसाल बुन्देला टाइगर्स अरुणेश सिंह,महाराजा खेत सिंह फाइटर्स घनंजय करवरिया, आल्हा योद्धा के सौरभ यादव अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। कबड्डी लीग का संचालन महेश साहिल, इंद्रवीर सिंह के द्वारा गया, बाहर से आए हुए ऑफिशल टीम ने के रेफरी और काउंटिंग सभी कार्यों को शराफत अली, वीर सिंह गहलौत, अवनीश रॉय, संजीव सिंह, योगेन्द्र पाल, प्रशांत सिंह, रोहित ठाकुर, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, दिव्या पाल, पृथ्वीराज सिंह,कुमकुम प्रजापति, पुष्पा यादव, आलशिफा मंसूरी, जिया खान, ने बाखूबी निभाया गया।