Breaking News

अधिवक्ता संघ के चुनाव में दाखिल सभी नामांकन मिले दुरूस्त

– आज होगी नाम वापसी
– नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में भाग लेते अधिवक्ता।
बिंदकी, फतेहपुर। अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच किया। जिसमें सभी नामांकन पत्र ठीक पाए गए। गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का दिन है। हालांकि अध्यक्ष पद के लिए चार व महामंत्री पद के लिए तीन नामांकन पत्र के अलावा बाकी सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
बुधवार को अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए तहसील के अधिवक्ता संघ भवन में चुनाव अधिकारियों आनंद शंकर वर्मा, बीरबल यादव, सुरेश चंद्र तिवारी, श्रीराम बाबा सोनकर, भारत सिंह, मोहम्मद हारुन खान ने नामांकन पत्रों की जांच किया। नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष महामंत्री सहित सभी पदों के लिए किए गए नामांकन पत्र ठीक पाए गए। गुरुवार को नामांकन पत्र वापसी का दिन है। बताते चलें कि अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अश्विनी कुमार मिश्रा, कल्याण सिंह, रमाशंकर शुक्ल, राजेंद्र कुमार मिश्रा ने नामांकन किया है। महामंत्री पद के लिए राकेश सोनकर, लक्ष्मी सिंह गौतम, सुनील कुमार तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गुरुवार को शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों के वापसी का दिन है। अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए यदि किसी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया तो अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार तथा महामंत्री पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम बाबू एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नवाब हुसैन एडवोकेट संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए महेंद्र कुमार संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए देश नारायण दीक्षित संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए अरुण कुमार बाजपेई कोषाध्यक्ष के लिए रामनारायण ने नामांकन किया है। इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य के लिए अली अब्दुल्ला ऋषभ कुमार सिंह मनीष कुमार अग्निहोत्री योगेंद्र कुमार लोकेंद्र पाल सिंह सूरज सिंह ने नामांकन किया। कनिष्ठ सदस्य के लिए अच्छे स्वास्थ्य श्रेय गुप्ता मोहम्मद इमरान लक्ष्मण कुमार विपेन्द्र कुमार तथा सत्यनारायण शुक्ला ने नामांकन किया। अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन किए गए हैं। जिनका निर्विरोध होना पूरी तरह से हो गया।

About NW-Editor

Check Also

महिला महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता व नाटक का आयोजन

– नाटक में प्रतिभाग करतीं छात्राएं। फतेहपुर। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *