उत्तर प्रदेश के भदोही में मामा ने भांजी के चेहरे पर इंजेक्शन से एसिड डाल दिया. इससे युवती के गाल का एक हिस्सा और हाथ का एक हिस्सा जल गया. दरअसल आरोपी अपनी दूर की भांजी से प्रेम करता था. रविवार को युवती की छेकाई रस्म थी. इस दौरान वह उसके घर पहुंचा और आरोपी ने युवती के कमरे की खिड़की से युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर फरार हो गया. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.
मामला जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव हरिजन बस्ती का है. यहां के रहने वाले सहोदर दलित की 19 वर्षीय लड़की की रविवार को छेकाई होनी थी. सहसेपुल टेढ़वा का रहने वाला युवती के दूर का मामा मुकेश युवती से प्रेम करता था. वह उसकी छेकाई से वह नाराज था. रविवार की दोपहर में छेकाई की तैयारियां चल रही थी.