असोथर, फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के पुर बुजुर्ग गाँव के राहुल कुमार पुत्र रामबली ने मां की डाट से नाराज होकर शनिवार की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसको परिजनों ने आनन -फानन नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए ज़िला अस्पताल रिफर कर दिया था। सदर अस्पताल में रविवार की दोपहर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टAमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
