महिला महाविद्यालय में वार्षिक खेल समारोह का हुआ समापन

– प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली छात्राओं को किया पुरुस्कृत

फतेहपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय बिन्दकी में वार्षिक खेल समारोह का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एसएन सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. शरद चंद्र राय और डॉ. पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले से हुई।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशनी अवस्थी (बीए द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान स्नेहा लोधी (बीए द्वितीय सेमेस्टर) और तृतीय स्थान हेमा दीक्षित (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति कुमारी (बीए छठा सेमेस्टर), द्वितीय स्थान अनामिका (बीए छठा सेमेस्टर) और तृतीय स्थान स्नेहा लोधी (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या सिंह (बीए द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान शिव्या श्रीवास्तव (बीए द्वितीय सेमेस्टर) और तृतीय स्थान समीक्षा गुप्ता (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी सिंह (बीए द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान हेमा दीक्षित (बीए द्वितीय सेमेस्टर) और तृतीय स्थान रोशनी अवस्थी (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी सिंह (बीए द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान साक्षी (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) और तृतीय स्थान रोशनी अवस्थी (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी सिंह (बीए द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान हेमा दीक्षित (बीए द्वितीय सेमेस्टर) और तृतीय स्थान प्रिया देवी (बीए द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विकास चंद्र, डॉ. अभिषेक गुप्ता और डॉ. अमित मौर्य ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

About NW-Editor

Check Also

फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव

फतेहपुर। खागा कोतवाली अंतर्गत बुदवन गाँव के जंगल में महन्ना ऊसर के मशरूम प्लांट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *