फतेहपुर। साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हुए युवक की रकम सदर कोतवाली नगर की साइबर पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका वर्मा ने वापस कराई। साइबर टीम के उपनिरीक्षक सौरभ पाण्डेय ने बताया कि दिसंबर 2023 में पीड़ित सूर्या सिंह ने एनसीआरपी साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि पतंजलि सेवा ट्रस्ट के नाम से उनकी बहन की आंखों का इलाज कराने के लिए 47500 रुपये की फ्राड की गई थी। पुलिस टीम ने जांच की और बुधवार को टीम ले अथक प्रयास से पीड़ित के खाते में 47500 रुपये वापस कराए गए।
