फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर ताम्बेश्वर मंदिर में चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। ताम्बेष्वर मंदिर के बाहर नंदी चौराहे तक पंडाल लगाकर बैरिकेडिंग की गई है ताकि लाइन में लगने वालों को परेशानी ना हो सके। इसके साथी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि सिद्धपीठ ताम्बेष्वर बाबा में भक्तों की महाशिवरात्रि पर्व पर अपार भीड़ होती है जिसके चलते जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड में है। वही लोग भृगुधाम भिटौरा से गंगाजल लेकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं। वहीं देर रात्रि से ही यहां पर लंबी लाइन लग जाती है तो लेट लेट कर भी यहां पर तमाम श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी ताम्बेष्वर मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं मंदिर के पीछे भी दुकान लगाने के लिए व्यवस्था की गई है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ का सामना न करना पड़े और लोग आसानी से दर्शन करके अपने गंतव्य स्थान को जा सके। इसके साथी तमाम अन्य मंदिरों में भी साफ सफाई के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि लोग महाशिवरात्रि पर्व पर तमाम अलग-अलग जनपद में मौजूद शिवालयों में पहुंचकर भगवान शंकर के दर्शन कर सके।
