Breaking News

यूपी में रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार आर्टिका ने स्कूटी सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत

 

कपसेठी–बाबतपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही एक आर्टिका कार ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा भूसौला–बाराडीह गांव के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और स्कूटी दोनों के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार चालक और अन्य लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर दोनों शवों को सड़क पर रखकर कपसेठी–बाबतपुर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान आशीष मिश्रा (35 वर्ष) पुत्र प्रेम शंकर निवासी बाराडीह (नोनरा) और शंकर (55 वर्ष) पुत्र पन्ना राम निवासी बाराडीह (मछहा) के रूप में हुई है। दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर कपसेठी की ओर से अपने घर जा रहे थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक शंकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद उसकी पत्नी इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दो बेटों का पिता था।

दूसरे मृतक आशीष मिश्रा स्थानीय मंदिर में पुजारी का कार्य करते थे। पूजा-पाठ कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके निधन के बाद पत्नी अनुज देवी और उनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां बेसहारा हो गई हैं।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटनास्थल से कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

About SaniyaFTP

Check Also

सुसाइड से पहले पति का दिल दहला देने वाला खुलासा: पत्नी की हरकतों पर लगाए गंभीर आरोप

  चंदौली जिले के केशवपुर गांव में  सुबह एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *