Breaking News

“बिहार के वैशाली में STF और पुलिस की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद साहनी ढेर”

बिहार में अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए STF और वैशाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी अरविंद साहनी को मुठभेड़ में  मार गिराया. यह मुठभेड़ वैशाली जिले के चिंतामणिपुर में देर रात हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि अरविंद अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. अरविंद साहनी उत्तर बिहार के कई जिलों में गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. वह छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सोना लूट कांड का मास्टरमाइंड भी था.  बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.   पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने के बाद STF और स्थानीय पुलिस ने चिंतामणिपुर में घेराबंदी की, जिस पर अरविंद और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी है.  जवाबी कार्रवाई में अरविंद को गोली लगी और वह मौके पर ढेर हो गया.  अरविंद साहनी का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है, वह वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के साहथा वार्ड नंबर दो का रहने वाला था और शिवजी साहनी का बेटा था.  28 मई को वह समस्तीपुर कोर्ट हाजत से सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.  वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने किया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं  जाएगा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम जारी रहेंगे.

About NW-Editor

Check Also

इंसानियत शर्मसार: अस्पताल में लाश बनी बोझ, आपको भी झकझोर देगी अस्पताल की बेरहम तस्वीर, जानिए मामला

  बिहार के बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में एक अज्ञात व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *