-तमंचा मोबाइल सहित 46 हजार रुपए नगदी बरामद
बांदा। रविवार को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना अतर्रा और बदौसा पुलिस कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 26/27.07.2025 की रात्रि को थाना अतर्रा और बदौसा पुलिस कि संयुक्त टीम गश्त एवं चेकिंग के दौरान गश्त मिलान में अतर्रा-बदौसा बोर्डर पर मामूर थे, चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी करने की नियत से पुरानी तहसील की जरुहा चौकी वाले रास्ते पर झाङियों की आढ मे बैठे है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबन्दी कर सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस तथा चोरी के 04 मोबाइल सहित 46 हजार रुपये नगदी बरामद हुए है । इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों द्वारा कुछ दिनों पूर्व अप्रैल माह में अतर्रा व बदौसा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आभूषण, कपडे, रुपये, व मोबाइल की चोरी कर कई चोरी की घटनाऔं को अंजाम दिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा व बदौसा पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है । इस सम्बन्ध में और भी जानकारी की जा रही है कि अभियुक्तों द्वारा और कहां-कहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा प्रत्येक कड़ी को जोड़कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस, मोबाइल व 46 हजार रुपये नगद बरामद कर थाना अतर्रा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 04 मोबाइल (चोरी के)46 हजार रुपये नगद चोरी के बरामद किए गए हैं
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम 1. अनूप सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी अंश बजरंगपुरवा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।2. बारेलाल प्रजापति उर्फ विजय पुत्र रामदीन प्रजापति निवासी ग्राम कल्हरा थाना नरैनी जनपद बांदा ।3. लवकुश सिंह पुत्र जगपत सिंह निवासी ग्राम शाहपुर सानी थाना बदौसा जनपद बांदा बताया उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 270/25 धारा 317(2)/303(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री प्रीत कुमार पाण्डेय
उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सोनी
उ0नि0 श्री गौरव कुमार मिश्रा
हे0कां0 रोहित सिंह कां0 कृष्णकांत कां0 उत्कर्ष शुक्ला
शामिल रहे।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह –
1. मु0अ0सं0 377/10 धारा 325/323/504/506/304 भादावि थाना0 अतर्रा जनपद बांदा।
2. मु0अ0सं0 06/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा।
3. मु0अ0सं0 141/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा।
4. मु0अ0सं0 170/21 धारा 370/411 भादावि थाना अतर्रा जनपद बांदा।
5. मु0अ0सं0 35/23 धारा 452/354/504/506 भादावि 3(1) द ध/3(2)v व SC/st act थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
6. मुoअoस 137/25 धारा 305A/ 331(4) बीएनएस थाना बदौसा जनपद बांदा।
7. मुoअoसo 112/25 धारा 305A/ 331(4) बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा।
8. मुoअoसo 270/25 धारा 317(2)/303(2) थाना अतर्रा जनपद बांदा।
9. मुoअoसo 78/25 धारा 305(a )/ 331(4)बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा।
10. मुoअoसo 62/25 धारा 305A/331(4) बीएनएस थाना बदौसा जनपद बांदा।
11. मुoअoसo 124/10 धारा 323/504 भादावि थाना अतर्रा जनपद बांदा
12. मुoअoसo 26/20 धारा 323/504 भादावि थाना अतर्रा जनपद बांदा।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बारेलाल प्रजापति उर्फ विजय पुत्र रामदीन प्रजापति –
1. मु0अ0सं0 72/21 धारा 380/457/411 भादावि थाना नरैनी जनपद बांदा।
2. मु0अ0सं0 262/22 धारा 411 भादावि थाना नरैनी जनपद बांदा।
3. मु0अ0सं0 263/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरैनी जनपद बांदा।
4. मु0अ0सं0 137/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा।
5. मु0अ0सं0 112/25 धारा 331(4) / 305A बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
6. मुoअoस 78/25 धारा 305A/ 331(4) बीएनएस थाना बदौसा जनपद बांदा।
7. मुoअoसo 62/25 धारा 305A/ 331(4) बीएनएस थाना बदौसा जनपद बांदा।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त लवकुश सिंह पुत्र जगपत सिंह –
1. मु0अ0सं0 137/25 धारा 305/331/(4) बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा।
2. मु0अ0सं0 112/25 धारा 331(4)/305A बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा।
3. मु0अ0सं0 78/25 धारा 305A /331(4) बीएनएस थाना बदौसा जनपद बांदा।
4. मु0अ0सं0 62/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना बदौसा जनपद बांदा।
5. मुoअoसo 270/25 धारा 317(2)/303(2) बीएनएस थाना अतर्रा जनपद बांदा।