Breaking News

अमेरिका में यहूदी प्रदर्शनकारियों पर हमला, 6 झुलसे; FBI ने शुरू की जांच

 

वॉशिंगटन: अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में रविवार को हुए हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, FBI इसे आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है। संदिग्ध हमलावर ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाते हुए फ्लेमथ्रोवर (आग फेंकने वाली बोतलें) से हमला किया और प्रदर्शनकारियों के पास आग लगाने की कोशिश की। ये हमला तब हुआ, जब बोल्डर के एक मॉल में यहूदी प्रदर्शनकारी गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे थे। हमले में कई लोग झुलसने से घायल हो गए। FBI के निदेशक काश पटेल ने इस घटना को ‘टारगेटेड टेरर अटैक’ बताया है।

संदिग्ध हमलावर की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। शुरुआती जानकारी को आधार बनाते हुए संघीय जांच ब्यूरो हमले की जांच ‘वैचारिक रूप से प्रेरित हिंसा’ के रूप में कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों पर मोलोटोव कॉकटेल जैसा दिखने वाला ज्वलनशील पदार्थ फेंका। ये प्रदर्शनकारी इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन्हें हमास ने गाजा में बंदी बना रखा है।

बोल्डर के पुलिस प्रमुख स्टीव रेडफर्न ने कहा कि कॉल करने वालों ने बताया कि एक आदमी हमला कर रहा है और कई लोगों को जलाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलने पर हम पहुंचे, तो हमें कई पीड़ित मिले जो घायल थे। इनकी चोटें जलने और गिरने से लगी थीं। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यहूदियों के खिलाफ हिंसा अब अमेरिका की सड़कों तक पहुंच गई है।

कोलोराडो में ये हमला तब हुआ, जब रन फॉर देयर लाइव्स नाम का समूह गाजा में बंधक इजरायलियों के लिए प्रदर्शन कर रहा था। प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने फ्री फिलिस्तीन का नारा लगाते हुए मॉल में आग लगाने वाली बोतलें फेंकने शुरू कर दी। इससे पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई। कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर स्थिति को संभाला।

कोलोराडो के घटनास्थल से सामने आए वीडियो में हमले के बाद लोगों को इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। एक पुलिसकर्मी उस व्यक्ति की तरफ जाते हुए उसे गिरफ्तार कर रहा है। एफबीआई के उप निदेशक डैन बोनजिनो ने कहा है कि प्रारंभिक साक्ष्यों से यह आतंकवाद का मामला लगता है। फिलहाल जांच जारी है। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।

About NW-Editor

Check Also

थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग से मचा हड़कंप!

  थाईलैंड में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *