Breaking News

औरंगाबाद सोन नदी ने छीनी सांसें – नाव हादसे में कई मौतें, 6 लापता

 

बिहार के औरंगाबाद से एक घटना सामने आई है, जहां नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बालू घाट के पास यात्रियों से भरी एक नाव शुक्रवार को अचानक सोन नदी के मझधार में पलट गई. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि छह लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. नाव पर सवार 17 लोगों में से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

 

 

मृतक युवती की पहचान बड़ेम निवासी शमीम अंसारी की 20 वर्षीय बेटी तमन्ना के रूप में हुई है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाव में सवार सभी लोग सोन डीला पर आलू की खेती करने जा रहे थे. नाव में महिलाएं, पुरुष और कुछ युवा सवार थे. जैसे ही नाव नदी के बीच मझधार में पहुंची, अचानक बेकाबू हो गई और पलट गई.

कुछ लोग तैरकर बाहर निकले

नदी में पानी ज्यादा होने और धारा तेज होने की वजह से नाव डूब गई, जिन लोगों को तैरना आता था. वह किसी तरह किनारे तक तैरकर निकल आए, लेकिन छह लोग डूबकर लापता हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ेम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

एक युवती का शव बरामद हुआ

पुलिस ने बताया कि अब तक एक युवती का शव बरामद हुआ है, जबकि बाकी छह लोगों की तलाश की जा रही है. लापता लोगों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. टीम के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज़ किया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी में इन दिनों पानी का बहाव काफी तेज़ है, जिससे खोजबीन में मुश्किलें आ रही हैं. वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

About SaniyaFTP

Check Also

NDA में सीटों को लेकर सियासी शतरंज: चिराग 30 सीटों पर तैयार, लेकिन चिराग की शर्तों ने बढ़ाया दबाव

  बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के कई दिन गुजर गए हैं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *