Breaking News

बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती जनपद में उत्साहपूर्वक मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम कलक्ट्रेट सभागार में हुआ, जहां उनके विचारों और योगदान को आत्मसात किया गया।

फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ जनपद के सभी अधिकारियांे और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब का योगदान देश और समाज के लिए अप्रतिम है, समाज का हर वर्ग उनके साहस और संघर्ष से प्रेरित और प्रोत्साहित होता रहता है, बाबा सहाब ने समाज के हर तबके को उनके अधिकार और कर्तव्य का ज्ञान कराया साथ ही राष्ट्र के एकीकरण और मजबूती का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा ने कहा कि बाबा साहब के योगदान के बारें में आप सब अपनी पीढ़ीयों को बताये, कि किस तरह उन्होने परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए अपने आप को साबित किया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब का सपना था, कि समाज के सभी वर्गांें को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलना चाहिए, तभी एक मजबूत राष्ट्र की नींव पडे़गी, आज हमारी सरकार समावेशी विकास की अवधारणा के माध्यम से इसी दिशा में अग्रसर है। इस अवसर पर बोलते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम ने कहा कि बाबा साहब की विचारधारा अपने देश के साथ बाहर के देशों में भी प्रासांगिक है, भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनका योगदान अपने आप में अविस्मरणीय है, जनपद के सभी तहसीलों और ब्लाकों में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी, इस अवसर पर कलैक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों ने अपने विचार व्यक्त किए।  इसके अलावा कलैैैक्ट्रेट सभागार में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान पर संगोष्ठी एवं सेमीनार का आयोजन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह की ओर से किया गया, संगोष्ठी में दाऊ दयाल गर्ल्स इं0 कॉलेज, पाली इं0 कॉलेज शिकोहाबाद, सुगरा बेगम इं0 कॉलेज, नारायण डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा गांधी इं0 कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल सिविल लाइन के छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनशैली पर ओजस्वी अपने-अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे द्वारा छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।  इससे पूर्व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं ज्यंती के अवसर पर प्रभाती फेरी अम्बेडकर पार्क रसूलपुर से सुभाष पार्क जैन मंदिर तक निकाली गयी, प्रभात फेरी को जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, प्रभात फेरी विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त शिवम को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार ।

  जनपद फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *