“बीड हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने 6 लोगों को कुचला, 4 की मौत”

महाराष्ट्र के बीड जिले में सोलापुर-धुले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल चल रहे छह लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बीड शहर के पास नामलगांव फाटा में यह दर्दनाक हादसा हुआ। धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीड शहर के नामलगांव फाटा के फ्लाईओवर के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे छह लोगों को रौंद डाला। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत बीड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल लोग पेंडगांव दर्शन के लिए जा रहे थे। हालांकि मृत और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

कुछ दिन पहले गढ़ी फ्लाईओवर के पास भी इसी तरह कंटेनर की टक्कर में पांच से छह लोगों की मौत हो चुकी है। बार-बार हो रहे इन हादसों से इलाके में दहशत का माहौल है। इस बीच, बीड ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है।

मई 2025 में भी बीड़ जिले में ऐसा ही हादसा हुआ था। गेवराई तालुका में एक भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा 26 मई 2025 (सोमवार) की रात करीब 11 बजे धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-52) पर गांधी ब्रिज के पास गड़ी फ्लाईओवर के पास हुआ था। घटना का एक खौफनाक वीडियो CCTV में कैद हो गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

About NW-Editor

Check Also

महाराष्ट्र में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 6 की मौत और दर्जनों घायल

  महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *