फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद शेख के नेतृत्व में नहर कालोनी में धरना दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। जिसमें खागा तहसील के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गौंती में भू माफियाओं द्वारा किसानों की जमीनों पर कब्जा किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इसके साथी हसवा ब्लाक ग्राम पंचायत सखियांव, अचिंतपुर पिटाई में अर्धनिर्मित पानी टंकी का कार्य करवाये जाने की मांग की गई। आंबापुर हथगाम संपर्क मार्ग का कार्य भी करवाये जाने की मांग की गई। इसके साथी खागा क्षेत्र के एरायां पूर्ति निरीक्षक के द्वारा कोटेदारों से अवैध वसूली बंद कराये जाने की मांग की गई। भिटौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नरौली बुजुर्ग में भू माफिया द्वारा गंगा कटरी में किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराए जाने के मांग प्रमुखता से उठाई गई। इसके साथी हथगाम ब्लाक के ग्राम पंचायत करमोन की समस्या भी उठाई गई। इस अवसर पर धरना देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर रिशु चंदेल, अविनाश वर्मा, ठाकुर शिवसागर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर उत्तम सिंह, शमीम अहमद, शिव शंकर मोर्य, वीरेंद्र सविता, सौरव यादव, कैसर खान, छोटू सिंह, ओम प्रकाश यादव, राहुल साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।