फतेहपुर। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति का धरना जल निगम कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें सात सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें कहा गया की जल निगम में समान रूप से शासन की अद्यतन स्वीकृत के अनुरूप महंगाई भत्ता राहत 239 प्रतिशत किया जाए। न्यायालय के आदेशों के अनुरूप षष्टम वेतन के अवशेष का भुगतान अविलंब किया जाए। पिछले 6 महीने से संघर्ष समिति का वेतन नहीं दिया गया वेतन का भुगतान किया जाए। वेतन पेंशन का भुगतान प्रतिमान समय पर करते हुए पावर कॉरपोरेशन की भांति जल निगम कि पेंशनरों की पेंशनरों का भुगतान कोषागार से संबद्ध किया जाए।सातवां वेतनमान संबंधी शासनादेश को जल निगम में समान रूप से यथावत लागू किया जाए। अघोषित रूप से बंद की गई अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था को पूर्वक बहाल करते हुए सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए। कैशलेस चिकित्सा की राज्य कर्मियों पर लागू चिकित्सा परिचर्चा नियमावली तत्काल लागू की जाए तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित दावों का तत्काल निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर धरना देने वालों में जनपद संयोजक संतोष कुमार दिवाकर, विनोद कुमार, शशि किरण, मणि श्रीवास्तव, नीरज कुमार, अनुराग, अंकित कुमार, गिरी शंकर, नौशाद आलम, राजकुमार, मेराज अहमद, अरुण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।