समाप्त हो गया। अधीक्षण अभियंता ने किसान नेताओं को आश्वासन भी दिया। इसके अलावा एक अगस्त को विद्युत विभाग के अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित किए जाने की भी सहमति बनी।
धरना समाप्ति पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के अनुसार नौ पावर हाउसों को डबल ग्रुप 24 घंटे विद्युत देने का आदेश हो गया है। आठ पावर हाउसों को आज डबल ग्रुप हो जाएंगे और आज ही लिखित आदेश हुआ है कि जनपद के सभी अवर अभियन्ता शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक अपने-अपने पावर स्टेशन में रहेंगे और वहीं से आनलाइन जियो लोकेशन से आने ओर जाने की फोटो अधीक्षण अभियंता को भेजेंगे। साथ ही समस्त अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के उपकेन्द्रों रात्रि आठ से मध्य प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए जियो लोकेशन एसई को भेजेंगे। साथ ही तय हुआ कि एक अगस्त को जिले के सभी अवर अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंताओं के साथ भाकियू अराजनैतिक की एक बैठक होगी। जिसमें समस्याओं को उसी दिन समाधान के विषय में बताएंगे। धरने में प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, महेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता, सोनू, बब्लू सिंह, अजय प्रजापति भी मौजूद रहे।

News Wani