Breaking News

“लखनऊ में बड़ा ड्रामा: पेट्रोल लेकर CM आवास की ओर निकला 12 लोगों का परिवार”

लखनऊ:  एक परिवार के 12 लोग पेट्रोल लेकर सुसाइड करने के लिए पहुंचे। परिवार सीएम आवास की ओर बढ़ रहा था। रविवार दोपहर लालबत्ती चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उन्हें देखकर पुलिस को शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके पास से पेट्रोल मिला। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। परिवार उन्नाव के लोणारी खेड़ा थाना क्षेत्र के असीमन गांव का रहने वाला है। 12 लोगों में 6 नाबालिग हैं। परिवार के दो लड़कों पर बगल के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को बेटी से छेड़खानी की FIR दर्ज कराई थी।

‘हम लोगों को एक परिवार परेशान कर रहा’

असीमन निवासी कप्तान यादव ने बताया, “बगल के गांव में रहने वाला एक परिवार हमें मारना चाहता है। ये लोग शराब पिलाकर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाते हैं। 3 महीने पहले SC-ST केस में भी फंसा चुके हैं। ये सभी लोग इलाके के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने का काम करते हैं। इसकी शिकायत कई बार अफसरों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हम लोगों ने सामूहिक आत्महत्या करने की योजना बनाई। हम लोग अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया।”

लड़की के पिता ने FIR में लिखवाया- 21 नवंबर की शाम 4 बजे मैं परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। मेरी 16 साल की बेटी नदी की ओर गई थी। वहां बगल के गांव के रहने वाले रोहित यादव पुत्र प्रताप और सरोज यादव पुत्र कप्तान यादव पहले से मौजूद थे। दोनों युवकों ने बेटी को गलत नीयत से देखा। उसे पास पकड़ लिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। बेटी के शोर मचाने पर मैं परिवार के साथ दौड़कर पहुंचा। हमें देखकर आरोपी पास के यूकेलिप्टस के खेत में भाग निकले। इसकी जानकारी हमने गांव के ही जगदीश यादव को दी, लेकिन उन्होंने रोहित के बड़े भाई करन को फोन कर दिया। कुछ देर बाद करन के साथ माहिर पुत्र ताहिर और चार–पांच अज्ञात युवक मौके पर पहुंच गए। गाड़ी से उतरते ही माहिर ने बेटी को धक्का मारकर गिरा दिया।

इसी दौरान कप्तान यादव की बेटियां शैलेंद्री, सोनी, मोनी, शेरानी भी पहुंच गईं और मारपीट करने लगी। हंगामे के दौरान मेरा मोबाइल भी गायब हो गया। ग्रामीणों ने हम लोगों को किसी तरह बचाया। डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई गई। आरोपियों ने एक नेता से पुलिस को फोन करवाया। इसके बाद बिना किसी कार्रवाई के पुलिस लौट गई। इससे परिवार भय में है। तत्काल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

About NW-Editor

Check Also

“BSP प्रमुख मायावती का बिहार दौरा: कल इस जिले में आयोजित होगी चुनावी रैली”

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *