उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहा पुलिस ने कलयुगी बाप को अपने बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है. मामले में हत्यारे बाप का मृतक की पत्नी से अफेयर चल रहा था, जिसेक चलते उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.मामला जिले के नांगल थाने क्षेत्र के तिसोतरा गांव का है, जहां पंद्रह नबंवर को तीस वर्षीय सौरभ तोमर का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. बिजनौर पुलिस के मुताबिक सौरभ का अपने पिता सुभाष तोमर से 12 नबंवर को विवाद हुआ, उसके बाद सौरभ घर से गायब हो गया, घरवालों ने सोचा कि नाराज हो कर कहीं रिश्तेदारी में घूमने चला गया होगा आ जायेगा. लेकिन जब वह दो दिन बाद भी वापस नहीं आया तो उसके पिता सुभाष ने नांगल थाने में चौदह नबंवर को गुमशुदगी दर्ज कराई.मामले में पंद्रह नबंवर को गन्ना काटने गये मजदूरों ने सौरभ का क्षतविक्षत शव पडा देखा तो पहले सभी ने गुलदार के हमले से हुई मौत होना समझा. इसके बाद जब पुलिस शव को पीएम के लिए भेज रही थी तभी सौरभ के पिता सुभाष पोस्टमार्टम कराने से मना करने लगा, लेकिन थाना नांगल पुलिस ने कहा जब गुलदार ने मारा है तो पीएम कराना पडेगा.
पीएम रिपोर्ट आयी तो रिपोर्ट ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया. मामले में युवक की बॉडी से गुलदार के पंजों या दांतों के निशान नहीं पाए गए, बल्कि धारदार हथियार से सिर के पीछे और गर्दन पर गंभीर घाव होने का पता चला. गांव के ग्रामीणों को शक था कि सौरभ के हत्या में किसी परिवारिक सदस्य का ही हाथ है.
क्योकि सौरभ की आठ साल पहले शादी हुई थी. लेकिन उसके कोई संतान नहीं हुई थी. सौरभ की पत्नी सौरभ से ज्यादा अपने ससुर यानि सौरभ के पिता सुभाष का कहना मानती और दोनों में नजदीकी भी कुछ ज्यादा ही थी. जो सौरभ को नापसंद थी.इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछतांछ की तो उन लोगों की बातें अलग-अगल पाई गई. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो, पिता सुभाष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि अवैध संबंधों का भेद खुलने और सौरभ के विरोध करने पर, उसने 12 नवंबर को सौरभ को गन्ने के खेत में बुलाया.वहां उसने पहले तमंचे से फायर किया, और जब सौरभ बच गया तो उसने फावड़े से सिर और गर्दन पर वार करके उसे मार डाला. हत्या के बाद, उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और शव मिलने पर मौत को गुलदार का हमला बताकर सच्चाई छिपाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा और फावड़ा बरामद कर आरोपी सुभाष तोमर को जेल भेज दिया है.
News Wani
