– स्वदेशी शिल्प प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष।
फतेहपुर। फतेहपुर स्वदेशी शिल्प प्रदर्शनी का भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा फीता काटकर उद्घटान किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे जनपदवासियों के लिए सुंदर अवसर बताया। मंगलवार को शहर के मुस्लिम इंटर कालेज प्रांगण में फतेहपुर स्वदेशी शिल्प प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालक अनूप श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी प्रदर्शनी जन सहयोग एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली है। पूरी तरह स्वदेशी शिल्प पर आधारित प्रदर्शनी में भदोही की कालीन, लुधियाना के ऊनी कपड़े, कश्मीरी शाल, कश्मीरी ड्राई फ्रूट, कंबल, स्वेटर जयपुरी स्वीट्स उपलब्ध है। इस मौके पर मनोज मिश्रा मनु, विक्रम सिंह चंदेल आदि रहे।

News Wani