पटनाः लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को युवा नेता बताया जाता है, उनकी शादी को लेकर भी अक्सर नेता बयानबाजी करते हैं. अब बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि-शादी नहीं करने का मतलब जवान होना नहीं होता है. उन्होंने खुद से राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि मेरे दो बेटे हैं, जिनकी शादी की उम्र हो चुकी है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लगातार विदेश दौरों पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “सिर्फ़ इसलिए कि उनकी शादी नहीं हुई है, इसका मतलब ये नहीं कि वो जवान हैं. राहुल गांधी और मैं एक ही उम्र के हैं… जब आपका परिवार कहता है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो सारा पैसा कहां से आ रहा है? आप कोलंबिया या कंबोडिया क्यों जा रहे हैं, किस वजह से? आपके परिवार की इटली में क्या संपत्ति है? हर चीज़ की जांच होगी. जेनरेशन Z, यानी युवा पीढ़ी, समझ ही नहीं पा रही है, वो तो 55-56 साल के हो ही गए हैं. मैं भी उन्हीं की उम्र का हूं और बूढ़ा हो गया हूं. किसी को सिर्फ़ इसलिए जवान कैसे कहा जा सकता है कि वो अविवाहित है? जब जेनरेशन Z आएगा, तो उसे भगा देंगे.”
राहुल गांधी के अक्सर युवा नेता बताया जाता रहा है. जबकि राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में हुआ था. वे राजीव गांधी (जो बाद में भारत के छठे प्रधानमंत्री बने) और सोनिया गांधी (जो आगे चलकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं) की दो संतानों में से पहले हैं. 55 साल की उम्र में भी राहुल गांधी पूरी तरह फिट रहते हैं. कई मौकों पर उन्हें कराटे से लेकर पुशअप तक करते देखा गया है. 55 साल की उम्र में भी राहुल गांधी किसी 30 साल के युवा जैसे फिट रहते हैं.
News Wani
