Breaking News

दो सैकड़ा बुजुर्गों को सम्मानित कर लिया आशीर्वाद

– समाजसेवी ने की पहल, दुख-सुख की बातें की साझा
– कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता एवं मंचासीन अतिथि।
खागा, फतेहपुर। दशहरा मिलन समारोह में ग्रामीणों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने शिरकत की। करीब पांच दशक पहले अपने गांव रारी से खागा आकर रहने वाले समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने अपने गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने व बुजुर्गों का सम्मान करने की इच्छा से दहशरा मिलन व बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामलखन त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि के रूप मंे खागा विधायक कृष्णा पासवान व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह रहे। विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र के रारी गांव में हुए इस आयोजन में आए हुए अतिथियों खागा विधायक कृष्णा पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी आदि ने रारी गांव के करीब 200 बुजुर्गों को आयोजन में सम्मानित करते हुए उन्हें साल ओढ़ाया और पुष्प देकर उन्हें दशहरा पर्व की बधाई दी। इस दौरान कई वर्षों के बाद गांव के बड़े बुजुर्गों को आयोजक व उनके परिवार के लोगों ने गले लगाकर दुख-सुख की बातें साझा की। समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने बताया कि करीब पांच से छह दशक पहले उनके पिता रामलखन त्रिपाठी खागा आ गए थे और इसके बाद इस वर्ष बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए यह आयोजन कराया गया। इस मौके पर विजय त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, भाजपा नेता आदित्य त्रिवेदी, प्रीति सिंह, राजकपूर सिंह आदि मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *