– समाज को अपमानित किए जाने पर ब्राह्मणों में आक्रोश
– अस्पताल संचालक के खिलाफ कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते ब्राह्मण समाज के लोग।
फतेहपुर। बीते दिनों एक जुलूस के दौरान अस्पताल संचालक फूल सिंह लोधी द्वारा ब्राह्मण समाज को आपमानित किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को एक बार फिर ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अस्पताल संचालक को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई। डीएम को संबोधित दिए गए ज्ञापन में समाज के लोगों ने बताया कि चार अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन व जुलूस के दौरान न्यू अवंतीबाई लोधी नर्सिंग होम के संचालक फूल सिंह लोधी व अन्य ने सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज को आतंकवादी कहते हुए नारा दिया था कि आतंकवादी ब्राह्मणवादी सबसे बड़ा आतंकवादी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इस मामले को लेकर पूर्व में भी समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया था। बताया कि चार अगस्त को महात्मा गांधी डिग्री कालेज शान्तीनगर के सामने अंकित दीक्षित ने वीडियो डिलीट करने की बात कही तो अंकित दीक्षित को फूल सिंह, चांद बाबू मौर्य, मुख्तार आदि ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था। ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि तत्काल इस मामले में अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया जाए। उधर समाज के कुछ लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मामले से अवगत कराते हुए प्राविधान बनाकर ऐसी स्थितियों पर हस्ताक्षेप करने की मांग उठाई है। इस मौके पर पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय, शरद तिवारी एडवोकेट, राजेन्द्र त्रिवेदी, अजय अवस्थी, गोविन्द तिवारी, पंकज तिवारी, निर्मोही त्रिवेदी, धनंजय द्विवेदी, ओम त्रिवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
