कैंसर मरीज के लिए मसीहा बने बृजेश, किया रक्तदान

– मरीज के लिए जिला अस्पताल में रक्तदान करते बृजेश।
फतेहपुर। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज मालती देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद निवासी तारापुर असवार को बोन मैरो में दिक्कत है। जिसके चलते मरीज का हीमोग्लोबीन तीन ग्राम बचा था। डॉक्टर ने मरीज को दो यूनिट तत्काल बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में रक्त की कमी के चलते बी पॉजिटिव रक्त की उपलब्धता न था। केस सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के पास आते ही तत्काल केस का वेरीफिकेशन कर केस ग्रुप में डाला गया। जिस पर जीत वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश सचिव बृजेश गुप्ता तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र पहुंच कर जरूरतमंद मरीज मालती देवी के लिए अपना 20 वां रक्तदान कर मरीज के तीमारदार रामखेलावन को रक्त उपलब्ध करवाया। रक्तदान के बाद बृजेश गुप्ता ने कहा कि जब भी संस्था को सूचना दी है पांच मिनट में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का जवाब आता है। आहवान किया कि आगे आकर संस्था का सहयोग करें जिससे जरूरतमंद मरीज की जान रक्त की कमी से न जाए। रक्त की आवश्यकता कभी भी किसी को पड़ सकती है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में होने वाले रक्तदान शिविर के लिए अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित होकर रक्तदान करें। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक, लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, संतोष कुमार, लैब अटेंडेंट अजय यादव उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *