Breaking News

टूटे पुल का कार्य धीमा बारिश में मुसीबत का सामना

 

खागा, फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में बना तुर्की नाला पुल करीब 8 माह पूर्व टूट गया था पुल टूटने के बाद विभाग द्वारा कछुए की रफ्तार से पुल को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया विभाग बरसात आने से पहले पुल को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है लेकिन पुल के निर्माण कार्य पर हो रही है देरी पुल टूटने के बाद पूरी तरीके से बंद हो गया था इसी दौरान खदान संचालकों द्वारा आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया गया इस वैकल्पिक रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन होता रहा इधर विभाग द्वारा कछुए की रफ्तार से पुल पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया कछुए की रफ्तार से चल रहे कार्य के बाद विभाग बरसात से पहले तुर्की नाला पुल का कार्य दुरुस्त करने में लगा हुआ है 9 दिन चले आड़ाई कोस वाला कार्य कर रहा है जिससे कि इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और क्षेत्र का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन जान पड़ते हैं और सिर्फ कुछ कामगारों को लगाकर कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं ना कि इनकी मनसा इसको जल्द से जल्द पूरा करने की जान पड़ती है। जबकि मौके की हकीकत यह है कि सिर्फ चार से पांच कामगारों के दम पर चल रहा है कार्य और जनता के टैक्स के पैसे का हो रहा है दुरुपयोग जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण उपेक्षित हो रहा है किशनपुर और दांदो (बांदा)को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा तुर्की नाले का पुल जिसका उद्घाटन स्वयं लोक निर्माण विभागीय मंत्री ने किया था उद्घाटन के बाद एक सीजन भी नहीं चल सका लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनाया गया यह मार्ग अगर समय रहते मार्ग को नहीं बनाया गया तो 1 किलोमीटर का रस्ता 100 किलोमीटर बन जाता है। वहीं पीडब्ल्यूडी एक्सियन व मुख्य विकास अधिकारी को फोन लगाया पर उन्होने फोन रिसीव नहीं किया।

About NW-Editor

Check Also

अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे

– भीषण बारिश के बावजूद मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ – श्रद्धालुओं ने अक्षत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *