बरेली के थाना शाही क्षेत्र में एक युवक अपनी नाबालिग साली को लेकर भाग गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर शाही थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी दस साल पहले जिला रामपुर के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। 24 मई को रात में उसका दामाद घर आया था। खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। दामाद रात में किसी समय 15 साल की बेटी को ले गया। सुबह उठने पर उन्हें जानकारी हुई। पीड़ित पिता ने दामाद के परिजनों से शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया। इसके बाद उसकी बड़ी बेटी को उसकी तीन पुत्रियों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।