बिहार से आने वाले देश के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर अक्सर अपने पढ़ाने के अंदाज और पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले अपने उदाहरणों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब एक बार फिर खान सर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार वो पढ़ाई या किसी उदाहरण को लेकर नहीं। इस बार खान सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अब इसकी जानकारी भी खुद खान सर ने ही एक वीडियो शेयर कर दी है।
पटना के मशहूर टीचर खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में इस बात की जानकारी दी कि युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था। वीडियो में खान सर कहते नजर आते हैं, ‘तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है। इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है। क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है। भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है। 6 जून के आसपास।