Breaking News

गुपचुप शादी और यूट्यूब की दस्तक: जानिए कौन हैं पढ़ाई से दिल जीतने वाले खान सर?

 

बिहार से आने वाले देश के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर अक्सर अपने पढ़ाने के अंदाज और पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले अपने उदाहरणों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब एक बार फिर खान सर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार वो पढ़ाई या किसी उदाहरण को लेकर नहीं। इस बार खान सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अब इसकी जानकारी भी खुद खान सर ने ही एक वीडियो शेयर कर दी है।

पटना के मशहूर टीचर खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में इस बात की जानकारी दी कि युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था। वीडियो में खान सर कहते नजर आते हैं, ‘तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है। इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है। क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है। भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है। 6 जून के आसपास।

खान सर एक टीचर हैं जो अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। खान सर का असली नाम फैजल खान है। उनकी विशेषता है कि वो इन महंगी कोचिंग को काफी किफायदी फीस पर बच्चों को पढ़ाते हैं। अब वो यूट्यूब पर भी कोचिंग देते हैं। यूट्यूब पर ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के नाम से उनका एजुकेशनल चैनल है। इस पर करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर सैकड़ों वीडियोज मौजूद हैं, जो करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को कवर करते हैं।
हालांकि खान सर की शादी किनसे हुई है इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को शादी की है। उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान है। खबरों के मुताबिक, दुल्हन बिहार से ही हैं और इस शादी को बेहद निजी रखा गया था। खान सर की ओर से अब जून में पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे।

छात्रों के हक की बात करने वाले और अपनी पढ़ाई के दौरान पॉलिटकल बयानों से सुर्खियों में रहने वाले खान सर ने कोविड के दौरान यूट्यूब पर एंट्री की थी और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए यूट्यूब चैनल खोला था। 2019 में कोविड-19 के कारण पटना में उनकी कोचिंग बंद हो गई थी। इसके बाद खान सर ने ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। मौजूदा वक्त में इस यूट्यूब चैनल पर उनके लगभग 24.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने 2021 में एक ऐप भी लॉन्च किया और उन छात्रों को ऑनलाइन कोर्स ऑफर करना शुरू किया जो ऑफलाइन पढ़ाई करने के लिए शहर नहीं आ पा रहे थे।

About NW-Editor

Check Also

‘हाउसफुल 5’ के इवेंट में मचा कोहराम, अक्षय कुमार ने रोती औरतें और बच्चों को देख संभाला माहौल

  मुंबई: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस बेसब्री से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *