Breaking News

सीमेंट से भरे ट्रक ने ली चार जिंदगियां, बस यात्रियों की चीखों से गूंजा हाईवे

 

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिले के पारिगी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सीमेंट से लदे एक ट्रक और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी (आईपीएस) ने बताया कि यह हादसा पारिगी क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही बस और ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए विकाराबाद और हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हो सकती है। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

About NW-Editor

Check Also

झालावाड़ में बड़ा हादसा! स्कूल की इमारत ढही, 7 मासूमों ने मलबे में तोड़ा दम

  झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *