Breaking News

भगोड़े की बदली टोन: माल्या संग वीडियो डालकर छाती पीटने वाला ललित मोदी अब बोला– ‘भारत का…

देश से फरार पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने अपने एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सोमवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. यह माफी उस वीडियो के बाद आई, जिसमें ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एक साथ नजर आए थे. ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक संदेश में कहा कि उनका किसी की भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था, खासकर भारत सरकार का. उन्होंने लिखा कि वह सरकार का पूरा सम्मान करते हैं और उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया. ललित मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘अगर मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, खासकर भारतीय सरकार की तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं. मेरी बात को गलत समझा गया और उसे वैसा दिखाया गया जैसा उसका मतलब नहीं था. एक बार फिर मैं माफी मांगता हूं.’

विजय माल्या के साथ वीडियो से उठा विवाद

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ललित मोदी और विजय माल्या एक साथ दिखाई दिए. यह वीडियो कथित तौर पर विजय माल्या के जन्मदिन समारोह का था. वीडियो में ललित मोदी ने खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े बताया था. ललित मोदी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था ब्रेक द इंटरनेट जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त #VijayMallya.

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई यूजर्स ने दोनों पर भारतीय कानून व्यवस्था और सिस्टम का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. आलोचना बढ़ने के बाद ललित मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. हालांकि, माफी मांगने के बावजूद ललित मोदी ने वीडियो नहीं हटाया.

भारत सरकार का सख्त रुख

गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने साफ किया था कि भारत सरकार देश से फरार आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. ऐसे में ललित मोदी और विजय माल्या से जुड़ा यह वीडियो और बयान राजनीतिक व कानूनी दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है.

About NW-Editor

Check Also

घुसपैठ पर बड़ा ऐलान: शाह बोले– असम मॉडल पूरे देश में लागू होगा, हर घुसपैठिए को बाहर करेंगे

असम के नौगांव में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बटाद्रवा पुनर्विकास परियोजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *