बरेली: यूपी के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. जुमे के दिन आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. अप्रिय घटना की आशंका के चलते शहर में फ्लैग मार्च किया गया था. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही. हालांकि, सख्ती के बाद भी बरेली में जमकर हंगामा हो गया. यहां जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस ने रोक लिया. इस पर भीड़ ने नारेबाजी कर दी. कुछ देर में पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे भगदड़ मच गई. पुलिस फोर्स इलाके में मार्च कर रही है. अधिकारी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. आसपास के जिलों से फोर्स बढ़ा दी गई है. आइए जानते हैं सबकुछ…
कहा जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा के बुलाने पर लोग इकट्ठा हुए थे. बता दें, रजा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष है. इन पर 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है. मामला अभी कोर्ट में है.
भीड़ कोतवाली के पास पहुंची
इस्लामिया मैदान में पथराव करने के बाद भीड़ कोतवाली के पास पहुंची. यहां भी भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. इससे भगदड़ मच गई. अभी किसे कितनी चोटें आईं ये कहना मुश्किल है.
प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच नोकझोंक
बताया जा रहा है कि श्यामगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच नोकझोंक भी हुई. हालात को देखते हुए पुलिस ने श्यामगंज में दुकानें बंद करा दीं. नौमहला मस्जिद के बाहर भी भीड़ जुट गई. जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कुछ ही मिनट में सैकड़ों की संख्या में जमा हुए लोग भाग खड़े हुए.
क्या बोले थे मौलाना तौकीर रजा?
मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि अगर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय नहीं रुके तो मुसलमान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे. हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी या बुजदिली न समझा जाए. जिस दिन मुसलमान हमारे नियंत्रण से बाहर हो गए, हालात गंभीर हो जाएंगे. हम भारत को श्रीलंका और नेपाल नहीं बनने देंगे. मगर, नेपाल से ज्यादा आक्रोश भारत की जनता में सरकार के प्रति है, जिस दिन लोग सड़कों पर आ गए सरकार संभाल नहीं पाएगी. इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?
पथराव पर पुलिस का सख्त एक्शन
बरेली में जुमे की नमाज के बाद अचानक हालात बिगड़ गए. शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर माहौल गर्मा दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. यह नजारा मौके पर मौजूद लोगों ने लाइव रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारी पुलिस बल तैनात कर इलाके में फ्लैग मार्च कराया गया. प्रशासन ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी. पुलिस लगातार संदिग्धों की पहचान में जुटी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.