Breaking News

“टूर पर निकले थे बच्चे, लौटे जख्मों के साथ: राजस्थान में स्कूल बस हादसा, 40 छात्र घायल”

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह बच्चों से भरी दो स्कूल बसों की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में करीब 35 से 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें से पांच बच्चों को सीटी स्कैन सहित अन्य जांचों के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सूरजगढ़ की पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 250 छात्र सोमवार सुबह शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिसार जा रहे थे। सभी बच्चे चार बसों में सवार थे। इसी दौरान पिलौद गांव के पास सामने अचानक एक वाहन आ गया। आगे चल रही बस के ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रही दूसरी बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।

मौके पर मची अफरा-तफरी

तेज टक्कर से दोनों बसों में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। घायल बच्चों को पहले पिकअप वाहन से सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में जमा हुए परिजन

हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंच गए। अपने बच्चों की सलामती को लेकर परिजनों में बेचैनी और चिंता का माहौल देखा जा रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया है। सूरजगढ़ बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़ का कहना है कि हालात नियंत्रण में है बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई है।

About SaniyaFTP

Check Also

”नशे में धुत कपल ने Woodland शोरूम में मचाया बवाल, किया ऐसा कांड देख उड़े सबके होश”

शहर के बीचोंबीच अम्बेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *