बाँदा। सोमवार 10 मार्च 2025 को जिलाधिकारी के निर्देशन मे नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप केला नें प्रभारी अधिकारी नगर पालिका पालिका परिषद श्री रजत वर्मा तथा पुलिस बल के साथ मिलकर नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों तहसील के पास से लेकर रोडवेज तक अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान सड़क में फैलाए दुकानदारों के टीन-टप्पर व डिब्बो को बुलडोजर द्वारा ध्वस्थ किया गया और रजत वर्मा नें सख्त हिदायत देते हुए कहा की मानकों के अनुरूप अपना कार्य करें अगली बार अतिक्रमण किया तो भारी जुर्माना के साथ उनकी बिजनेश प्रापर्टी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप केला ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता जाएगा और अवैध तरीके से रोड में अतिक्रमण करते हुए पाए गए तो उनके ऊपर भारी जुर्माना के साथ उनके बिजनेस प्रॉपर्टी पर ध्वस्तीकरण की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में पुलिस प्रशासन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बांदा एवं खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, राजस्व पर्यवेक्षक रामजस सिंह, नवल बाबू, गौरव सहित नगर पालिका परिषद बांदा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
