Breaking News

17 से दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान: डीएम

– अभियान में जन भागीदारी आवश्यक, प्रतिदिन एक घंटा चलाएं विशेष सफाई अभियान
–  बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।
फतेहपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर, ग्रामीण एवं पोषण माह अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छोत्सव की थीम पर मनाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो निर्देश दिए गए है उसके अनुसार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ययोजना बनाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाए। प्रत्येक ग्राम व नगर के वार्डाे में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर लिया जाय और उसकी साफ सफाई कराई जाय और इसके पूर्व और सफाई के बाद की फोटोग्राफ संबंधित पोर्टल पर भी अपलोड करें। साथ ही इसका विशेष ध्यान रखें कि जो पूर्व में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है उनकी वर्तमान स्थिति क्या है यदि खराब है तो साफ-सफाई अवश्य कराएं। इस अभियान में जन भागीदारी की सहभागिता अवश्य कराए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में आयोजित प्रत्येक दिन कि गतिविधियों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड व फीड अवश्य करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में स्कूलों में निबंध, चित्रकला आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित करा ले। खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश तक विकसित राज्य बनाने के लिए क्यू आर कोड को स्कैन कराते हुए ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का सुझावों को ले, जिससे कि विकसित राज्य बनाने के संकल्प में अपने जनपद कि सहभागिता अहम रहे। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण माह का अभियान चलाया जाएगा, शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार संबंधित अधिकारी कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनाए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता लक्षित इकाई, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, साफ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ हरित उत्सव, जन जागरूकता गतिविधियां, स्वच्छता की भागीदारी, ब्लैक स्पॉट की पहचान, एसएचएस पोर्टल पर मैपिंग, सफाई मित्र सुरक्षा आधारित गतिविधियों पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता लक्षित इकाई की पहचान, एक दिन एक घंटा एक साथ का विशेष सफाई अभियान, सफाई मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छ सार्वजनिक स्थल कार्यक्रम, सम्पूर्ण स्वच्छता प्राप्त करने हेतु 156 घंटे का अनवरत महासफाई अभियान, स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन आदि मुख्य गतिविधियों के आधार पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *