Breaking News

हिमाचल में फटा बादल: रेस्क्यू ऑपरेशन ,अस्थाई पुल बहे

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सैंज घाटी में बुधवार दोपहर बादल फट गया। इसके कारण सीयूंड इलाके का जीवा नाला उफान पर है। पानी के साथ कई टन मलबा भी बहकर आया। कुछ गांव में अस्थाई पुल के बहने की जानकारी है।

उत्तराखंड: हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक कार नहर में गिर गई। 7 लोगों में 4 की मौत हो गई। इनमें तीन दिन का बच्चा भी शामिल है। पीड़ित अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद घर जा रहे थे।

जम्मू:  मंगलवार रात हुई भारी बारिश के चलते तवी नदी उफान पर है। इसमें एक शख्स फंस गया। SDRF के लोगों ने सीढ़ी के सहारे उसका रेस्क्यू किया।

गुजरात:  सूरत का अधिकांश हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। कई सोसाइटियों में पानी भर गया। लोगों को ट्रैक्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया। परवत पाटिया इलाके में 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है।यहां बीमार बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर लिटाकर पानी से निकालकर एम्बुलेंस तक ले जाया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक:  पहाड़ों पर भारी बारिश की संभावना, पहाड़ों पर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मध्य भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के संकेत हैं। अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी तेज बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ गुजरने के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। प्रदेश में अगले 4 दिन तेज बारिश की संभावना है।

उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में 26 जून से मानसून सक्रिय होने के साथ बारिश तेज होने की संभावना है। जयपुर में मंगलवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 3 इंच से ज्यादा (77.8MM) बारिश हुई।

                             देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश- सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट है। सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

पश्चिम बंगाल- 25 से 27 जून तक दक्षिणी बंगाल के हुगली, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान में भारी बारिश की संभावना है। उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में 25, 28 और 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।

About NW-Editor

Check Also

”‘गुरु’ के नकाब में दरिंदा: ITI में छात्रा से की अश्लील हरकतें, मचा हड़कंप”

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल में एक आईटीआई छात्रा से छेड़छाड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *