– डीएम को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छेउंका निवासी रजपाल उर्फ ननका पुत्र रामजियावन ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह भूमिधरी जमीन हुसैनगंज के सातमील मार्ग बहबलपुर में गाटा सं0 322 का स्वामी है। 18 सितंबर से 22 सितंबर के बीच रात्रि में कमल पुत्र रामचन्द्र निवासी सातमील ने अपनी जेसीबी व ट्रैक्टरों के जरिए लगभग तीन फीट गहराई से तीन सौ ट्राली मिट्टी व सरसों की खड़ी फसल को नष्ट कर मिट्टी भर ले गया। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। दो दिन के अंदर मिट्टी भराई व फसल हर्जाना देने का समझौता कराया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। फोन पर बात की तो धमकी दिया कि कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे पुलिस व हाईकोर्ट सब मेरी जेब में है। बार-बार उसने थानाध्यक्ष से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपी के हौसले बुलंद है। पीड़ित ने मिट्टी व फसल का मुआवजा दिलाए जाने के साथ ही दबंग पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

News Wani