बांदा। कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम जे0 रीभा को ज्ञापन दिया । जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जिला अधिकारी महोदया जी आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं बांदा शहर के मोहल्ला जरैली कोठी / वार्ड नं ०7 में जो नई बस्ती है वहां बस्ती में लगभग 100 मीटर का मार्ग अभी पक्का नहीं बनाया गया है आम लोग जो वहां के वाशिंदे हैं काटो और पानी भरे कच्चे रास्ते से गुजरते हैं बरसात के दिनों तो पानी इतना भर जाता है कि उनका रास्ता पार करने में बहुत ही ज्यादा समस्या होती है तो इस मार्ग पर चलना कठिन है इस मार्ग का सीसी रोड बनाना आवश्यक है मार्ग के दोनों तरफ नालियां भी बनवाए जाने की आवश्यकता है ताकि पानी का भराव नहीं हो सके बस्ती में बिजली सीमेंट लाइट की मांग है सीमेंट के पोल स्थापित हैं इनमें स्टैंड लाइट लगाई जाए यहां के नागरिक रास्ते में निकलते समय गिर जाते है। बांदा शहर कांग्रेस कमेटी आपसे मांग करती है कि जरैली कोठी वार्ड नंबर 7 में नई बस्ती की समस्या इस रास्ते की समस्या को दूर किया जाए पक्का रास्ता बनाया गया है इधर गरीबों की बस्ती इसे 100 मी के रास्ते वह नालियों का काम करवाए जाने एवं सीमेंट पक्की रोड बनवाए जाने का आदेश करने की कृपा करें
इस मौके पर शहर कमेटी अध्यक्ष अफसाना शाह,
अब्दुल रहमान, विनय दीक्षित, चमन सिंह, खालिक, राजू प्रसाद ,चमन सिंह ,संतोष कुमार, विजय कुमार, शिवमंगल, सत्येंद्र कुमार , विजय कुमार, उदय सिंह बृजेश सिंह, अब्दुल खालिक ,चंदन बाबू ,नूरजहां ,अब्दुल ,खालिक, अब्दुल ,सलीम, रमाकांत ,कुलदीप, आरिफ निजामी सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।