Breaking News

डायट में संविधान स्वाभिमान यात्रा का हुआ आयोजन

– वरिष्ठ प्रवक्ता आरती ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
– संविधान स्वाभिमान यात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना करतीं वरिष्ठ प्रवक्ता आरती।
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई। जिसमें डीएलएड. बैच 2023-24 के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा को वरिष्ठ प्रवक्ता आरती गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य संजय कुमार कुशवाह एवं आरती गुप्ता के मार्गदर्शन व सेवापूर्व प्रभारी अमृत कुमार यादव के संयोजन में संपन्न हुआ। विज्ञप्ति के अनुसार रैली का उद्देश्य संविधान की महत्ता, डॉ. अंबेडकर के योगदान और सामाजिक समरसता को जन-जन तक पहुंचाना है। प्रशिक्षुओं ने प्लेकार्ड, पोस्टर और नारों के माध्यम से संविधान की उद्देशिका, मौलिक अधिकार और कर्तव्यों पर जागरूकता फैलाई। यह यात्रा डायट से प्रारंभ होकर बीएसए कार्यालय, आदर्श खेलदार विद्यालय, नगर पालिका कार्यालय, सदर चौराहा होते हुए पुनः डायट में समाप्त हुई। संस्थान के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार, श्रीमती अंतिमा, अतुल कुमार, मानवेंद्र सिंह, शाइस्ता इकबाल समेत सभी प्रवक्ताओं और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। यात्रा लोकतंत्र, समानता और न्याय जैसे संविधान मूल्यों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने वाला प्रेरणा दायक आयोजन रहा। इसके साथ ही संस्थान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा के मार्गदर्शन में गोष्ठी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं को पृथ्वी को बचाने के लिए धारणीय विकास को अपनाने, प्राकृतिक संसाधनों के बुद्धिमत्ता पूर्ण इस्तेमाल एवं नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने पर्यावरणीय संकट से संबंधित विभिन्न मुद्दों को पोस्टर के माध्यम से सामने रखा। प्रशिक्षुओं को टोलियों में विभाजित कर पोस्टर तैयार करने का कार्य सौंपा गया था जिसे उन्होंने अत्यंत गंभीरता से किया। प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार पोस्टर को प्राचार्य ने एक एक कर के अवलोकन किया और संबंधित विषय पर प्रशिक्षुओं से जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षुओं के पोस्टर के मुख्य विषय ग्लोबल वार्मिंग, ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत, प्रदूषण नियंत्रण, प्लास्टिक कचरे का निपटारा, वनों का संरक्षण, जल संरक्षण रहे। सत्यम सिंह, विवेक कुमार, आशुतोष द्विवेदी, उत्तम सिंह, रुचि उत्तम, रागनी पटेल, मुबासिर, आकांक्षा सिंह, अमिता देवी, अंकित कुमार, कृतिका, लेखनी, नितिन, प्रवीण कुमार भास्कर, प्रिया यादव के पोस्टर और उनकी प्रस्तुति सराहनीय रही। इस अवसर पर प्रभारी सेवा पूर्व अमृत कुमार यादव, अंतिमा सिंह, राजेंद्र कुमार, डाली सिंह सहित संस्थान के समस्त कार्मिक उपस्थिति रहे।

About NW-Editor

Check Also

महिला महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता व नाटक का आयोजन

– नाटक में प्रतिभाग करतीं छात्राएं। फतेहपुर। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *