एक बार फिर कोरोना ने भारत समेत पूरी दुनिया में दस्तक दे दी है. पिछली बार की तरह इस बार भी लग रहा है कि इसका केंद्र चीन है. लेकिन चीन एक बार फिर इसके आंकड़ों में खेल कर रहा है. जब एक बार फिर कोरोना का डर पूरी दुनिया में बना हुआ है, तो इसके खतरों और आंकड़ों का पता होना भी जरूरी है. चीन में कोविड-19 संक्रमण चरम पर पहुंच रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगले महीने इसमें कमी आनी शुरू होगी, लेकिन अधिकारियों ने जनता से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. चीन की सरकार की तरफ से अभी तक इस बात को नहीं स्वीकारा गया है कि देश में कोरोना अपने पीक पर पहुंच गया है. अप्रैल के महीने तक देश में 160000 से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित थे, लेकिन चीन ने इसको दुनिया में फैलने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
News Wani
