– राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिंपू को बिंदकी तहसील अध्यक्ष व विश्वास को जहानाबाद नगर का मनोनीत किया अध्यक्ष
– परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते वैश्य समाज के लोग।
फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जहानाबाद कस्बा स्थित वृंदावन गार्डेन में युवा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक शिंपू शिवहरे ने अपने कार्यकर्ताओं सहित माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह व शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि जो समाज संगठित होता है वही समाज प्रगतिशील होता है। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। वैश्य एकता परिषद का उददेश्य सदैव रहा है कि समाज संगठित होकर राजनैतिक आर्थिक सामाजिक स्थित मजबूत कर सके। इसी उददेश्य से आज जहानाबाद में बिंदकी तहसील का अध्यक्ष शिंपू शिवहरे एवं नगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता को मनोनीत किया गया है। उन्होने काशी में आयोजित होने वाले सम्मेलन में आमंत्रण पत्र देते हुये सभी को आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि वैश्य समाज उप वर्गों का भेद भुलाकर आपस में रोटी बेटी का संबंध स्थापित करे तभी वैश्य समाज और संगठित होगा। युवा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि जहानाबाद में वैश्य समाज ने जो भव्य स्वागत किया है वह संगठित शक्ति का प्रदर्शन है। जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल एडवोकेट ने कहा कि पांच अगस्त को धार्मिक नगरी काशी में संपन्न होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में जनपद से एक बस जायेगी। सम्मान समारोह में सुनील गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता कानपुर, अमित गुप्ता कन्नौज, सतीश शिवहरे, नरेश ओमर, निर्मल गुप्ता, भास्कर गुप्त, आकाश गुप्ता, डा0 ओम प्रकाश, धर्मेंद्र गुप्ता, अमरीश गुप्ता, गुड्डू शिवहरे, सचिन गुप्ता, विवेक रस्तोगी एडवोकेट, मोनू गुप्ता, श्रेयांश गुप्ता, अंकित इंद्रपाल गुप्ता, शुभम, अभिषेक गुप्ता सहित तमाम वैश्य व्यापारी उपस्थित रहे।
