Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की मौत; भाजपा नेता अतुल तिवारी और गौ-रक्षकों ने किया सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार

 

​सीतापुर: कोतवाली सिधौली क्षेत्र में राजकीय परिवहन निगम बस स्टैंड के सामने एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना देख स्थानीय लोगों में संवेदना और आक्रोश की लहर दौड़ गई। भाजपा नेता अतुल तिवारी और टीम की त्वरित कार्रवाई जैसे ही इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना भाजपा नेता अतुल तिवारी को मिली, वह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ही जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दी और मृत गोवंश के सम्मानजनक निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

​ गौमाता को सम्मानपूर्वक विदाई

​अतुल तिवारी की पहल पर, नगर पंचायत सिधौली की टीम, जिसमें वाहन चालक आकाश, सफाई नायक अमन कुमार, कर्मचारी मनोज व महेंद्र शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची। सिधौली के युवाओं ने भी इस नेक कार्य में पूरा सहयोग दिया।
​इसके बाद, गौ-सेवा और गौ-रक्षा से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मृत गोवंश को सम्मानपूर्वक वहां से हटवाया और धर्मसम्मत विधि से उसका अंतिम संस्कार करवाया। अंतिम संस्कार की इस संवेदनशील प्रक्रिया में मनोज गौ सेवा वाला, आयुष गौ रक्षक, विशाल यादव, और हिमांशु हिंदू गौ रक्षक ने विशेष रूप से सहयोग किया। सभी उपस्थित लोगों ने गौ माता के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सम्मान प्रकट किया।

​मानवीय मूल्यों की सराहना

​स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता अतुल तिवारी और उनकी पूरी टीम के इस संवेदनशील और तत्परतापूर्ण कार्य की खुले दिल से सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह की त्वरित और सम्मानजनक कार्रवाई समाज में मानवीय मूल्यों और धार्मिक आस्था को मजबूती प्रदान करती है।

About NW-Editor

Check Also

लहरपुर-हरगांव मार्ग पर भीषण हादसा: बुलेट और HF डीलक्स की टक्कर में तीन गंभीर घायल!

  ​लहरपुर, सीतापुर: लहरपुर क्षेत्र में रविवार, 2 नवंबर 2025 को सुबह एक दर्दनाक सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *