फतेहपुर किशनपुर यमुना पुल बिना उद्घाटन किया खनन माफिया के इशारे से बना वैकल्पिक रास्ते की आड़ में पीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा हीलाहवाली। आठ महीने बीतने के बाद भी तुर्की नाला पुल का नहीं शुरू हुआ कार्य। वैकल्पिक रास्ते से बालू से भरे ओवरलोड वाहनों का हो रहा आवागमन। ओवरलोड वाहनों के आवागमन से बढ़ रहा हादसों का खतरा। थाना परिसर से चंद्र कदम की दूरी पर हो रहा ओवरलोड वाहनों का आवागमन। तुर्की नाला पुल के समीप से मोरम कारोबारियों ने बिना शासनादेश बना डाला वैकल्पिक मार्ग। मामला किशनपुर कस्बे से सम्बंधित।*

News Wani