उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर स्थित नया सवेरा नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन ने केंद्र संचालकों और कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान ग्राम जई बाना, भावनपुर निवासी फैमीद पुत्र नूर मोहम्मद (उम्र लगभग 42 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजन के मुताबिक, उन्होंने 15 अक्टूबर 2022 को फैमीद को नशे की लत छुड़ाने के उद्देश्य से मेरठ के बकसड़ा रोड, अमहेड़ा चौक स्थित नया सवेरा नया नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया था. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 20 अक्टूबर 2025 को परिवार को अचानक सूचना मिली कि फैमीद की मौत हो गई है.
News Wani
