Breaking News

“ब्रेड पकौड़े में मौत! पत्नी ने पति को परोसा खौफनाक निवाला, वजह सुनकर दंग रह जाएंगे”

बिहार में पत्नी ने पति को ब्रेड पकौड़े में जहर मिलाकर खिला दिया। भभुआ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को ब्रेड पकौड़े में जहर मिलाकर खिला दिया। पति की हालत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये चौंकाने वाला मामला भभुआ से सामने आया है, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया। भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी 32 वर्षीय पिंटू साह इस पूरी घटना के शिकार बने। पिंटू साह ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए बताया कि उनकी पत्नी सविता देवी पिछले कुछ समय से अपने दो बच्चों के साथ भभुआ में रह रही थी, जबकि बाकी दो बच्चे उनके पास गांव में रहते थे। पिंटू अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों को याद कर परेशान रहते थे और चाहते थे कि उनका परिवार फिर से एक हो जाए।

 खिलाया मौता का ‘ब्रेड पकौड़ा’

इसी बीच, पिंटू की पत्नी का फोन आया। उसने बड़े प्यार से कहा, ‘भभुआ आइए, बच्चों को साथ लेकर घर चलेंगे।’ पिंटू इससे बहुत खुश हुए और बिना देर किए अपनी पत्नी के पास पहुंच गए। पत्नी ने उन्हें एक दरवाजे पर बैठाया और कहा, ‘मैं बच्चों को लेकर आ रही हूं, आप ब्रेड पकौड़ा खाइए।’ पिंटू ने ये सोचकर खा लिया कि पत्नी ने इतने दिनों बाद प्यार से खिलाया है, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

बदले हुए रिश्तों की कहानी में ‘जहर’

पिंटू की हालत अचानक बिगड़ने लगी। उनका सिर चकराने लगा, उल्टियां होने लगीं और शरीर में कमजोरी आ गई। तभी पड़ोस की एक महिला को शक हुआ और उसने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिंटू को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, हालांकि जहर के असर से वो अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।

पत्नी ने परोसा मौत का निवाला

पिंटू ने संदेह जताया है कि उनकी पत्नी किसी साजिश के तहत उन्हें खत्म करना चाहती थी। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ समय से उनके और उनकी पत्नी के रिश्ते बिगड़े हुए थे। पत्नी बच्चों के साथ अलग रह रही थी और फोन पर भी दोनों के बीच कई बार अनबन हो चुकी थी। ये घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग इसे किसी फिल्मी कहानी जैसा बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पत्नी ने उसे मौत का निवाला परोस दिया। पुलिस जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।

About SaniyaFTP

Check Also

औरंगाबाद सोन नदी ने छीनी सांसें – नाव हादसे में कई मौतें, 6 लापता

  बिहार के औरंगाबाद से एक घटना सामने आई है, जहां नवीनगर प्रखंड के बड़ेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *