हिमाचल प्रदेश- बारिश कहर बनकर बरस रही है. लगातार भारी बारिश की वजह से राज्य में आए दिन बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं. इससे अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं और लोग लापता हैं. अब एक बार फिर से हिमाचल के कुल्लू में भूस्खलन की घटना हुई. कुल्लू के निरमंड क्षेत्र के शमानी गांव में अचानक देर रात करीब दो बजे भूस्खलन की बड़ी घटना हुई.
इस हादसे की चपेट में करीब 8 आ गए. भूस्खलन से घर मलबे में दब गए. हादसा देर रात को हुआ, जिस वजह से एक घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर के मालिक शिवराम की पत्नी, बेटा-बहू और 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि शिवराम, उनके भाई और भाभी को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.