“कुल्लू में मलबे ने तबाही मचाई: घर दबा, 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगो की मौत, 3 जख्मी”

हिमाचल प्रदेश- बारिश कहर बनकर बरस रही है. लगातार भारी बारिश की वजह से राज्य में आए दिन बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं. इससे अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं और लोग लापता हैं. अब एक बार फिर से हिमाचल के कुल्लू में भूस्खलन की घटना हुई. कुल्लू के निरमंड क्षेत्र के शमानी गांव में अचानक देर रात करीब दो बजे भूस्खलन की बड़ी घटना हुई.

इस हादसे की चपेट में करीब 8 आ गए. भूस्खलन से घर मलबे में दब गए. हादसा देर रात को हुआ, जिस वजह से एक घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर के मालिक शिवराम की पत्नी, बेटा-बहू और 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि शिवराम, उनके भाई और भाभी को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

पंचायत के प्रधान भोगाराम ने बताया: घायलों में शिवराम, धर्म दास और कला देवी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घाटू पंचायत के प्रधान भोगाराम ने बताया कि रात में भूस्खलन की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और प्रशासन को जानकारी दी. वहां पहुंचने पर मलबे में दबे लोग दिखाई दिए. निरमंड के SDM मनमोहन सिंह ने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.

एक पुल और दुकानें बह गईं, इस साल कुल्लू जिले में लगातार प्राकृतिक आपदाओं ने भारी तबाही मचाई हुई है. अब तक मणिकरण, बंजार, सैंज और सोलंग घाटी में बादल फटने और अचानक बाढ़ की घटना हुई. कुल्लू में इन घटनाओं की वजह से एक पुल और दुकानें बह गईं, जबकि भारी बारिश से सैकड़ों सड़कें और ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए. हाल ही में कुल्लू के आंतरिक अखाड़ा बाजार क्षेत्र में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग मलबे में दब गए थे.

कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में आगे भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 9 से 12 सितंबर तक हिमाचल के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. कुल्लू में भी 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. आज कुल्लू का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

About NW-Editor

Check Also

“रामलीला में भावुक संवाद बना आखिरी शब्द: ‘प्राण दे दूंगा…’ कहते ही ‘दशरथ’ की मंच पर हुई मौत”

चंबा.  नवरात्र में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान ‘दशरथ’ की हार्ट अटैक से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *